छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (CG VYAPAM) द्वारा आयोजित एक परीक्षा है। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षक के रूप में नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों की पात्रता का आकलन करने के लिए बनाई गई है। यह सरकारी स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा I से V) और उच्च प्राथमिक (कक्षा VI से VIII) स्तर पर शिक्षण पदों की तलाश करने वालों के लिए यह परीक्षा पास करना बहुत ही आवश्यक योग्यता में से एक है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु संरचना और विषयवस्तु Structure and content for Chhattisgarh Teacher Eligibility Test :-
- शिक्षक पात्रता परीक्षा Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) मेंमें पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय एवं चार विकल्पों के साथ होंगे जिनमें से एक उत्तर सहीं होगा ।
- प्रत्येक परीक्षा दो घंटे तीस मिनट की अवधि की होगी जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा । गलत उत्तरों पर नेगेटिव अंक का प्रावधान नहीं होगा ।
- CG TET EXAM में दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रथम पेपर ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है अर्थात Paper-I: प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए होता है,। द्वितीय पेपर ऐसे व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है अर्थात Paper-II: यह पेपर उच्च प्राथमिक स्तर तक के शिक्षकों के लिए होता है .
- सभी प्रश्न दो भाषाओं ( हिंदी और अंग्रेजी) में पूछे जाएंगे ।
- प्रथम भाषा हिन्दी और द्वितीय भाषा अंग्रेजी होगी ।
- प्रत्येक पेपर में 150 अंक होते हैं।
- कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, इसलिए कोई अंक कटौती नहीं होती है।
- पास के लिए कम से कम 60% (90 अंक) की अंकों की आवश्यकता होती है।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्राप्त किया जाता है।
- दोनों पेपर के लिए निर्धारित विषय एवं अंक इस प्रकार हैं -
प्रथम पेपर (कक्षा एक से पाँच तक अध्यापन - पात्रता हेतु ) प्राथमिक स्तर परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे संरचना एवं सामग्री (सभी विषय अनिवार्य)
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न कुल 30 अंक के पूछे जायेंगे
- भाषा – 1 (हिन्दी) से 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक के पूछे जायेंगे
- भाषा 2 (अंग्रेजी) से 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक के पूछे जायेंगे
- गणित से से 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक के पूछे जायेंगे
- पर्यावरण अध्ययन से 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक के पूछे जायेंगे इस तरह कुल 150 बहु-विकल्पीय प्रश्न कुल 150 अंक के पूछे जायेंगे
द्वितीय पेपर (कक्षा छ: से आठ तक अध्यापन - पात्रता हेतु ) उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे संरचना एवं सामग्री (सभी विषय अनिवार्य)
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (अनिवार्य) 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
- भाषा 1 ( हिन्दी ) 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक
- भाषा 2 (अंग्रेजी ) 30 बहु-विकल्पीय प्रश्न 30 अंक विषय आधारित परीक्षा ( इनमें से कोई एक )
- गणित एवं विज्ञान विषय 60 बहु-विकल्पीय प्रश्न 60 अंक (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए)
- सामाजिक अध्ययन विषय 60 बहु-विकल्पीय प्रश्न 60 अंक ( सामाजिक अध्ययन शिक्षक के लिए )
- अन्य कोई विषय शिक्षक हेतु 4 या 5 से कोई भी 60 अंक
Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) की प्रश्न- पत्र की प्रकृति एवं स्तर
प्रथम पेपर (कक्षा एक से पाँच तक अध्यापन हेतु )
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र - इस विषय से संबंधित प्रश्न 6 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के शैक्षिक मनोविज्ञान और उनके सीखने एवं सिखाने की प्रक्रिया आदि की जानकारी पर आधारित होंगे। Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) में इस विषय की तैयारी करते समय बच्चों की व्यक्तिगत भिन्नताओं के बारे में समझ और उनकी आवश्यकताओं के आधार पर शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं का निर्धारण कर पाना, कक्षा में सीखने की प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु एक बेहतर सुविधादाता के रूप में शिक्षक की भूमिका और विभिन्न प्रकार के कक्षागत अंतः क्रियाओं की जानकारी एवं आधुनिक शिक्षण प्रविधियों, तकनीकों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- भाषा - 1 (हिन्दी) - इस प्रश्नपत्र के माध्यम से शिक्षकों की भाषाई दक्षता, समझ एवं संप्रेषण कौशल के साथ-साथ दैनिक जीवन में भाषा के उपयोग का परीक्षण किया जा सकेगा। Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) में विभिन्न विषयों के अध्यापन में उस भाषा की मूलभूत जानकारी होना आवश्यक है जिसको पढ़ाने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इस दृष्टिकोण से इस विषय को अनिवार्य विषय के रूप में इस परीक्षा में रखा गया है।
- भाषा – 2 (अंग्रेजी) - इस प्रश्नपत्र के माध्यम से शिक्षकों की अंग्रेजी में भाषाई कौशल, समझ एवं संप्रेषण कौशल से संबंधित जानकारियों पर आधारित प्रश्न पूछे जा सकेंगे । प्रश्नपत्रों को प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन के स्तर को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12 तक के स्तर से तैयार किया जाएगा।
- गणित - गणित में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उद्देश्य इस विषय के सिद्धांतों, समस्याओं एवं इनकी शिक्षाशास्त्रीय समझ की जाँच करना होगा। ये प्रश्न कक्षा 1 से 5 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। विषय संबंधी विभिन्न पाठ्यवस्तुओं को बच्चों तक किस प्रकार सफलतापूर्वक पहुँचाया जाए और विभिन्न परिस्थितियों में कक्षागत शिक्षण प्रक्रियाओं की जानकारी की समझ आधारित प्रश्न पूछे जा सकेंगे ।
- पर्यावरण अध्ययन - पर्यावरण अध्ययन विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उद्देश्य इस विषय के सिद्धांतों, समस्याओं एवं इनकी शिक्षाशास्त्रीय समझ की जाँच करना होगा। Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) में ये प्रश्न कक्षा 1 से 5 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे परंतु उनसे जुड़े कक्षा 12 वीं तक के स्तर के प्रश्न पूछे जा सकेंगे। इस प्रश्नपत्र के माध्यम से शिक्षकों के अपने आसपास के वातावरण की जानकारी, उनके माध्यम से बच्चों में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर समझ एवं अनुप्रयोग की जानकारी देने के कौशल एवं अपने आसपास के पर्यावरण में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों का अपनी सूझ के साथ बेहतर उपयोग कर पाने के कौशलों की जाँच की जा सकेगी ।
- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र - इस विषय से संबंधित प्रश्न 11 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के शैक्षिक मनोविज्ञान और उनके सीखने एवं सिखाने की प्रक्रिया आदि की जानकारी पर आधारित होंगे। Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) में इस विषय की तैयारी करते समय बच्चों की व्यक्तिगत भिन्नताओं के बारे में समझ और उनकी आवश्यकताओं के आधार पर शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं का निर्धारण कर पाना, कक्षा में सीखने की प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु एक बेहतर सुविधादाता के रूप में शिक्षक की भूमिका और विभिन्न प्रकार के कक्षागत अंतः क्रियाओं की जानकारी एवं आधुनिक शिक्षण प्रविधियों, तकनीकों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- भाषा – 1 (हिन्दी) - इस प्रश्नपत्र के माध्यम से शिक्षकों की भाषाई दक्षता, समझ एवं संप्रेषण कौशल के साथ-साथ दैनिक जीवन में भाषा के उपयोग का परीक्षण किया जा सकेगा । विभिन्न विषयों के अध्यापन में उस भाषा की मूलभूत जानकारी होना आवश्यक है जिसको पढ़ाने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है । इस दृष्टिकोण से इस विषय को अनिवार्य विषय के रूप में इस परीक्षा में रखा गया है ।
- भाषा - 2 (अंग्रेजी) - Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) में इस प्रश्नपत्र के माध्यम से शिक्षकों के अंग्रेजी में भाषाई कौशल, समझ एवं संप्रेषण कौशल से संबंधित जानकारियों पर आधारित प्रश्न पूछे जा सकेंगे । प्रश्नपत्रों को उच्च प्राथमिक कक्षाओं में अध्यापन के स्तर को ध्यान में रखते हुए कक्षा 12 तक के स्तर से तैयार किया जाएगा । अन्य विषय के तहत
- विज्ञान एवं गणित - विज्ञान एवं गणित में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उद्देश्य इस विषय के सिद्धांतों, समस्याओं एवं इनकी शिक्षाशास्त्रीय समझ की जाँच करना होगा । Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) के ये प्रश्न कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। विषय संबंधी विभिन्न पाठ्यवस्तुओं को बच्चों तक किस प्रकार सफलतापूर्वक पहुँचाया जाए और विभिन्न परिस्थितियों में कक्षागत शिक्षण प्रक्रियाओं की जानकारी की समझ आधारित प्रश्न पूछे जा सकेंगे ।
- सामाजिक अध्ययन - Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CG TET) में सामाजिक अध्ययन विषय में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उद्देश्य इस विषय के सिद्धांतों, समस्याओं एवं इनकी शिक्षाशास्त्रीय समझ की जाँच करना होगा । ये प्रश्न कक्षा 6 से 8 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे परंतु उनसे जुड़े स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जा सकेंगे। इस प्रश्नपत्र के माध्यम से शिक्षकों के अपने आसपास के वातावरण की जानकारी, उनके माध्यम से बच्चों में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर समझ एवं अनुप्रयोग की जानकारी देने के कौशल एवं अपने आसपास के पर्यावरण में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों का अपनी सूझ के साथ बेहतर उपयोग कर पाने के कौशलों की जाँच की जा सकेगी।
परीक्षा सम्बंधित नयी अधिसूचनाओं के लिए व्यापम की वेबसाइट देखें
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET24) - 2024 विभागीय विज्ञापन लिंक निचे दिए गए है -
1.1 SCERT Guideline and Instructions ( Hindi )
1.2 SCERT Guideline and Instructions ( English )
5.1 Instructions to fill the Profile Registration form
5.2 Instructions to fill the Application form
6. Sample Application form and format for disable candidate for scribe
Thanks