CG TET EXAM 2024 छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की धारा 23 की उप धारा (1) के प्रावधानों के अनुसार कक्षा एक से आठ में अध्यापक के रूप में नियुक्ति की पात्रता हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यताओं में अकादमिक एवं व्यावसायिक योग्यता के साथ-साथ प्रतिभागियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा Chhattisgarh Teacher Eligibility Test उत्तीर्ण करना अनिवार्य घोषित किया गया है। CG TET EXAM 2024 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा संबंधी प्रावधान किये गए है आइये जानते है छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा CG TET EXAM 2024 संबंधी प्रावधान में क्या क्या है -
- CG TET EXAM 2024 की यह परीक्षा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पात्रता मात्र होगी। इसे शिक्षकीय पद पर नियुक्ति के लिए आदेश नहीं माना जा सकता है ।
- निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की कण्डिका 2 (n) में उल्लेखित सभी शालाओं में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए यह अनिवार्य अर्हता होगी।
- प्राथमिक और उच्च प्राथमिक के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित होगी । इस परीक्षा में पात्रता हेतु अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60% अंक पाना आवश्यक होगा ।
- प्रचलित नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में पात्रता हेतु 50% न्यूनतम अंक लाना आवश्यक होगा।
- CG TET EXAM 2024 में सभी श्रेणी के दिव्यांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क एवं परीक्षा शुल्क में छूट की पात्रता होगी। ( छ. ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश क्रमांक एफ14-95/2011/20-तीन दिनांक 14/12/2011) एक बार परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी के लिए यह वैधता आजीवन रहेगी ।
- CG TET EXAM 2024 में सफल घोषित उम्मीदवार अपने अंक सुधार हेतु आगामी परीक्षा में पुनः शामिल हो सकता है ।
- परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की स्थिति में एक पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा जिसे नियुक्ति के समय प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। बाकी अन्य अभ्यर्थियों को केवल अंक पत्रक दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा Chhattisgarh Teacher Eligibility Test में शामिल होने हेतु न्यूनतम अर्हताएँ :-
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर अध्यापन हेतु अलग-अलग शिक्षक पात्रता परीक्षाएँ CG TET EXAM 2024 आयोजित होंगी। CG TET EXAM 2024 परीक्षाओं के लिए न्यूनतम अर्हता इस प्रकार हैं:-
(1) CG TET EXAM 2024 एक से पाँच तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु
(क) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक ( या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे उसे कोई भी नाम दिया गया हो) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा न्यूनतम 45% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो ) जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड और क्रिया विधि) विनियम, 2002 के अनुसार हो, में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण।
अथवा स्नातक तथा प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण
(2) CG TET EXAM 2024 कक्षा छ: से आठ तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु -
(क) स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस किसी नाम से जाना जाता हो) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण |
अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय स्नातक (बी.एड.) अथवा द्विवर्षीय स्नातक (बी.एड.) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एकवर्षीय बी. एड. उत्तीर्ण अथवा द्विवर्षीय स्नातक (बी.एड.) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण जो इस संबंध में समय - समय पर जारी किए गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदंड तथा क्रियाविधि ) विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो ।
अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./ बी. एस. सी. एड. या बी. ए. एड. / बी.एस.सी.एड. के अंतिम वर्ष में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण ।
अथवा न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एकवर्षीय स्नातक बी. एड. (विशेष शिक्षा) अथवा द्विवर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) में प्रवेशित एवं अध्ययनरत् अथवा उत्तीर्ण ।
शिक्षक पात्रता परीक्षाएँ CG TET EXAM 2024 महत्वपूर्ण बातें :-
(A ) आरक्षित श्रेणियों को अंकों में 5% अंकों तक की छूट - आरक्षित श्रेणियों जैसे अ.जा./ अनु.ज.जा / अ.पि.व. (गैर क्रीमी लेयर ) / विशेष रूप से दिव्यांग आदि के अभ्यर्थियों को अर्हक अंकों में 5% अंकों तक की छूट दी जाएगी।
(B) अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा / डिग्री पाठ्यक्रम - इस अधिसूचना के संदर्भ में केवल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त अध्यापक शिक्षा शास्त्र में डिप्लोमा / डिग्री पाठ्यक्रम मान्य होगा । शिक्षाशास्त्र में डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) और बीएड (विशेष शिक्षा) के लिए केवल भारतीय पुनर्वास परिषद् (रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम मान्य होगा ।
(C) विशेष अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त करना - वह व्यक्ति जिसके पास डी.एड (विशेष शिक्षा) या बी.एड. (विशेष शिक्षा) की योग्यता है, उसे नियुक्ति के बाद प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त छः माह का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करना आवश्यक होगा।
(D) ऊपर निर्दिष्ट न्यूनतम योग्यताएं - भाषा, सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान इत्यादि के शिक्षकों के लिए लागू हैं। शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के संबंध में एनसीटीई विनियम, दिनांक 3 नवम्बर 2001 ( समय - समय पर यथासंशोधित) में उल्लेखित शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता मानदण्ड लागू होंगे। कला शिक्षा, शिल्प शिक्षा, गृह विज्ञान, कार्य शिक्षा इत्यादि के शिक्षकों के लिए राज्य सरकार और अन्य विद्यालय प्रबंधनों द्वारा निर्धारित वर्तमान पात्रता मानदण्ड तब तक लागू रहेंगे जब तक एनसीटीई ऐसे शिक्षकों के संबंध में न्यूनतम योग्यता निर्धारित करती है।
(E) शिक्षा पाठ्यक्रम - एनसीटीई अधिसूचना दिनांक 29 जुलाई, 2011 में वर्णित किसी भी अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ( एनसीटीई अथवा आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त जैसा भी मामला हो) को करने वाला व्यक्ति सीजीटीईटी Chhattisgarh Teacher Eligibility Test में शामिल होने के लिए पात्र होगा ।
(F) उपर्युक्त योग्यता नहीं होने पर - ऐसा अभ्यर्थी जिसके पास उपर्युक्त योग्यता नहीं होगी, सी.जी.टी.ई. टी. CG TET EXAM 2024 में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होगा ।
(G) योग्यता मानदण्ड की पात्रता - CG TET EXAM 2024 में अभ्यर्थी को आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता से पूर्णतया संतुष्ट होना चाहिए और यदि वह दिए गए योग्यता मानदण्ड के अनुसार आवेदन के लिए योग्य नहीं है तो इसके लिए वह स्वयं व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा । इस ओर ध्यान दिया जाए कि यदि किसी अभ्यर्थी को सी.जी.टी.ई.टी में बैठने की अनुमति दे दी गई है तो इसका यह अर्थ नहीं लिया जाए कि अभ्यर्थी की पात्रता प्रमाणित हो गई है। Chhattisgarh Teacher Eligibility Test से अभ्यर्थी को नियुक्ति के लिए कोई अधिकार नहीं मिलता है। पात्रता संबंधित भर्ती एजेन्सी / नियोक्ता प्राधिकारी द्वारा अंतिम रूप से प्रमाणित किया जाएगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET24) -2024
संपर्क पता -
State Council of Educational Research & Training, Chhattisgarh Shankar Nagar, Raipur
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़, शंकर नगर, रायपुर
Telephone-0771-2443596 Fax - 0771-2443496
Website: www.scert.cg.gov.in
Email:scertcg@gmail.com
Thanks